पिछली बार हमने आपसे एक सवाल पूछा था - जिसमें E की तरह दिख रही आकृति को 4 सीधे कट लगाकर 7 ऐसे टुकड़ों में बांटना था जिन्हें जोड़कर एक वर्ग बन जाए।
इस सवाल के हमें दो सही जवाब प्राप्त हुए हैं। खास बात यह है कि दोनों जवाब में 4 कट अलग-अलग तरीके से लगाकर 7 टुकड़े किए गए हैं। ये दोनों हल यहां दिए जा रहे हैं।
दिनेश कुमार बिनौले (सतवास, जिला देवास, म.प्र) का जवाब

कुलवंत मदान (होशंगाबाद, म.प्र.) का जवाब

कुलवंत मदान ने इस सवाल को और थोड़ा आगे बढ़ाते हुए E आकृति को तीन कट लगाकर 4 टुकड़े किए और इन्हें जोड़कर एक वर्ग बनाया है, परन्तु उनके दोनों हल में वर्ग के अंदर एक और खाली वर्ग रह जाता है।

इस बार का सवाल - फ़र्ज कीजिए आपके पास आठ पेंसिल हैं। पेंसिल की जगह माचिस की तीलियों से भी काम चल जाएगा। अब इन आठ पेंसिल/तीलियों को इस तरह जमाना है कि दो वर्ग और चार त्रिकोण बन जाएं।
अपने जवाब जल्द से जल्द हमें इस पते पर भेजिए :
संदर्भ: - द्वारा एकलव्य, कोठी बाजार, होशंगाबाद, म.प्र. पिन 461001