एकलव्य फाउंडेशन पिछले 40 वर्षों से विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है और देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों और विश्वविद्यालयों से वैज्ञानिक और शिक्षाविद संस्था के इस काम से काफी करीब से जुड़े हैं। पिछले कुछ वर्षों से हम लोग विज्ञान शिक्षकों और विज्ञान शिक्षा में रूचि रखने वाले लोगों के लिए आवासीय कार्यशालाएं भी आयोजित करते आ रहे हैं। इन कार्यशालाओं में शिक्षक साथियों को स्कूल में पढ़ाए जाने वाले विज्ञान की जटिल अवधारणाओं पर समझ बनाने, प्रायोगिक कौशल सीखने और अपनी कक्षा के अनुभवों की समीक्षा करने के तमाम मौके मिलते हैं।
Summer Science Workshop 2025 (Download Browser)
इस वर्ष यह कार्यशाला 16 जून से 21 जून तक एकलव्य के भोपाल कैंपस में आयोजित की जा रही है और इसका खाका मुख्यत: कक्षा 6 से 10 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कार्यशाला में जिन विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, उनकी सूची नीचे दी हुई है -
- विद्युत परिपथ (Electrical Circuits)
- गैसों की खोज (Discovery of gases)
- कोशिका विभाजन (Cell Division)
- रोजमर्रा के सवालों की विज्ञान के तरीकों से जांच-पड़ताल (Investigatory projects)
- शिक्षा और राजनैतिक-आर्थिक व्यवस्था (Political Economy of Education)
- विज्ञान में मूल्यांकन (Assessment in Science)
हमें उम्मीद है कि कार्यशाला में सहभागी साथियों को एकलव्य संस्था से जुड़े अनुभवी लोगों की उपस्थिति में खुद प्रयोग करने और चर्चा करके विज्ञान की महत्वपूर्ण अवधारणाओं पर अपनी समझ को साफ करने और विज्ञान शिक्षा के कुछ ज़रूरी पहलुओं पर समझ बनाने के भरपूर अवसर मिलेंगे।
कार्यशाला में रहने-खाने की व्यवस्था और स्रोत सामग्री पर प्रति व्यक्ति तकरीबन 15,000/- का खर्च आएगा। आपके आर्थिक सहयोग के बिना इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित कर पाना आसान नहीं है। फिर भी अगर किसी वजह से आप या आपकी संस्था यह खर्च उठाने में असमर्थ है तो आप हमसे नीचे दिए फोन / ईमेल पर संपर्क करें। हमारी कोशिश है कि कोई भी इच्छुक साथी पैसों की वजह से कार्यशाला में हिस्सा लेने से छूटना नहीं चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें
अगर इस कार्यशाला के संबंध में आप कुछ और जानकारी चाहें तो नीचे दिए फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं -
हिमांशु (79872 22650), आइशा (98440 75809), सचिन (96373 57472)