चार एक समान त्रिकोण बनाना

पिछले अंक में हमने आप से एक सवाल पूछा था कि 16 भुजाओं से बनी आकृति में से 4 भुजाएं इस तरह मिटानी हैं कि चार एक समान त्रिकोण ही बचने चाहिए और कुछ नहीं।
शायद इस सवाल के और भी हल हो फिलहाल हम इस सवाल का एक हल यहां दे रहे हैं।

इस बार का सवाल : फर्ज कीजिए आप किसी कार में सफर की तैयारी कर रहे हैं। कार के सभी दरवाजे, खिड़कियां और हवा आने के सभी छेड बंद हैं। पिछली सीट पर एक बच्चा हया से हल्की गैस से भरा एक गुब्बारा लिए बैठा है। गुब्बारा हवा में तैर रहा है। अचानक कार स्टार्ट होती है और आगे की और चल पड़ती है। अब आपको यह बताना है कि कार के आगे चल पड़ने से क्या गुब्बारा अपनी जगह वना रहेगा, या यह आगे की ओर जाएगा, या पीछे की ओर जाएगा?
आपके कारण समझाते हुए जवाब संदर्भ के पत्ते पर भेजिए।